मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की सड़कों पर शुक्रवार को एक्ट्रेस कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सडकों पर मूनवॉक डांस के लिए फेमस ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर रणजीत सिंह के साथ बीच सड़क पर 'काला चश्मा' सॉन्ग पर थिरकती नजर आईं.
इस मौके पर वहां मौजूद फैन्स ने भी कटरीना संग ठुमके लगाए. कटरीना और
सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए हुए थे. दोनों ही कलाकार हाईकोर्ट चौराहे पर जा पहुंचे, जहां ट्रैफिक
पुलिस जवान रणजीत सिंह तैनात थे. रणजीत एक ऐसे जवान हैं जो अपने डांस स्टेप्स से ट्रैफिक केंट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. इंदौर पहुंचे कटरीना और
सिद्धार्थ ने रणजीत के वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखे और उनके साथ इन्हें दोहराया भी. इस मौके पर मौजूद सैकड़ों फैन्स ने भी
जमकर डांस किया.
#Katrina and @S1dharthM killing it in Indore! pic.twitter.com/Lj7RUByixN
— BaarBaarDekho (@BaarBaarDekho_) September 2, 2016