हाल ही में ये घोषणा हुई थी कि हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट पैटिनसन बैटमैन की भूमिका निभाने जा रहे हैं. वे मैट रीव्स द्वारा निर्देशित फिल्म में नज़र आएंगे. रॉबर्ट के कई लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे जिसमें उन्हें ब्रूस वेन के लुक में दिखाया जा रहा था. गौरतलब है कि ब्रूस वेन ही फिल्म में बैटमेन का किरदार भी निभा रहे हैं. अब विकी कौशल का भी एक ऐसा ही लुक वायरल हो रहा है
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक फैन ने विकी की इस तस्वीर को शेयर किया है. विकी ब्रूस वेन के लुक में नज़र आ रहे हैं. ब्रूस वेन के मां बाप को बचपन में ही मार दिया जाता है. इसके बाद से वेन कठिन ट्रेनिंग के बाद बैटमेन बनने का सफर तय करता है. ब्रूस वेन एंटरप्राइजेज के मालिक भी हैं और एक अरबपति शख़्स हैं.
View this post on Instagram
विकी को इस लुक के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं और उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है. गौरतलब है कि विकी हाल ही में उधम सिंह के लुक को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं. फिल्म उरी के सुपरहिट होने के बाद से ही विकी काफी बिजी चल रहे हैं. उधम सिंह के अलावा उनके पास करण जौहर का एक प्रोजेक्ट है. इसके अलावा उनकी एक हॉरर फिल्म का लुक हाल ही में रिलीज़ हुआ है.
विकी की इस हॉरर फिल्म को भी करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म में भूमि पेडनेकर नज़र आएंगी. ये फिल्म एक वीरान जहाज पर मौजूद सुपरनेचुलर चीज़ों पर फोकस करेगी. इसके अलावा वे फिल्म तख्त में भी नज़र आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म में विकी, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे सितारों के साथ नज़र आएंगे.
View this post on Instagram