scorecardresearch
 

क्या अब बैटमैन के रोल में भी दिखेंगे विकी कौशल? फैन ने शेयर की तस्वीर

विकी का बैटमैन लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लुक में विकी हॉलीवुड के बैटमैन यानि ब्रूस वेएन के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
विकी कौशल और बैटमैन
विकी कौशल और बैटमैन

Advertisement

हाल ही में ये घोषणा हुई थी कि हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट पैटिनसन बैटमैन की भूमिका निभाने जा रहे हैं. वे मैट रीव्स द्वारा निर्देशित फिल्म में नज़र आएंगे. रॉबर्ट के कई लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे जिसमें उन्हें ब्रूस वेन के लुक में दिखाया जा रहा था. गौरतलब है कि ब्रूस वेन ही फिल्म में बैटमेन का किरदार भी निभा रहे हैं. अब विकी कौशल का भी एक ऐसा ही लुक वायरल हो रहा है

दरअसल इंस्टाग्राम पर एक फैन ने विकी की इस तस्वीर को शेयर किया है. विकी ब्रूस वेन के लुक में नज़र आ रहे हैं. ब्रूस वेन के मां बाप को बचपन में ही मार दिया जाता है. इसके बाद से वेन कठिन ट्रेनिंग के बाद बैटमेन बनने का सफर तय करता है. ब्रूस वेन एंटरप्राइजेज के मालिक भी हैं और एक अरबपति शख़्स हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Vicky Kaushal As Bruce wayne /The Batman Just A Concept Art By Me, He Will Be A Good Choice To Play The Caped Crusader. #conceptart #drawing #characterdesign #art #illustration #digitalart #artist #artwork #concept #dccomics #dc #indian #batman #vickykaushal #design #instaart #photoshop #artistsoninstagram #comics #comicart #digitalpainting #conceptartist #painting #character #creative #draw

A post shared by KRISHNA KANT RAJ (@kkrajjj) on

 विकी को इस लुक के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं और उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है. गौरतलब है कि विकी हाल ही में उधम सिंह के लुक को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं. फिल्म उरी के सुपरहिट होने के बाद से ही विकी काफी बिजी चल रहे हैं. उधम सिंह के अलावा उनके पास करण जौहर का एक प्रोजेक्ट है. इसके अलावा उनकी एक हॉरर फिल्म का लुक हाल ही में रिलीज़ हुआ है.

View this post on Instagram

#Batman #BruceWayne

A post shared by Robert Pattinson (@robertpattinsonofficial) on

विकी की इस हॉरर फिल्म को भी करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म में भूमि पेडनेकर नज़र आएंगी. ये फिल्म एक वीरान जहाज पर मौजूद सुपरनेचुलर चीज़ों पर फोकस करेगी.  इसके अलावा वे फिल्म तख्त में भी नज़र आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म में विकी, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे सितारों के साथ नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement