बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. एक समय ऐसा था जब कटरीना कैफ संग भी उनके रिलेशनशिप की चर्चा थीं. पर बाद में खबर आई की दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आज भी कटरीना और सलमान एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में जब इंटरव्यू के दौरान कटरीना को ये पता चला कि एक फैन ने इस बात की इच्छा जताई है कि वे सलमान संग शादी कर लें, एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया दिलचस्प थी.
फैन की बात पर कटरीना ने कहा "मुझे सचमुच इस बारे में कुछ भी नहीं पता. दरअसल इस प्रक्रिया में दो लोगों की जरूरत पड़ती है. जब मुझे कोई मिल जाएगा जो अच्छा हो, तो मैं उससे शादी कर लूंगी." बता दें कि सलमान के साथ कटरीना के चार साल तक रिलेशन में रहने की खबरें थीं, मगर 2009 में दोनों अलग हो गए. बाद में एक्टर रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
फिलहाल कटरीना सिंगल हैं और उनका पूरा ध्यान अपने करियर की तरफ है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साल 2018 में कटरीना की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. वे आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आईं. इसके बाद वे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ जीरो में नजर आईं. हालांकि दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं.
हाल ही में ठग्स के बारे में बात करते हुए कटरीना ने कहा कि ये उनकी फिल्म नहीं थी. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि वे इस फिल्म में अपने अभिनय की जिम्मेदारी लेती हैं. उन्हें फिल्म के फ्लॉप होने का बहुत दुख है. फिलहाल वे सलमान खान संग भारत फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म 2019 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.