बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि वो तंबाकू प्रोडेक्ट का प्रचार नहीं करते हैं. वो तंबाकू का नहीं इलायची का विज्ञापन है. दरअसल, अजय देवगन को एक कैंसर पीड़ित ने तंबाकू का विज्ञापन ना करने की गुहार लगाई थी. इसके बाद अजय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अजय ने कहा- 'मैं हमेशा अपना कॉन्ट्रैक्ट मैंटेन रखता हूं. मैं तंबाकू को प्रमोट नहीं कर रहा हूं. जो भी एड हैं वो इलाइची के हैं और मेरे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि मैं तंबाकू को प्रमोट नहीं करूंगा. अगर वही कंपनी अगर कुछ और भी बेच रही है तो मुझे नहीं पता क्या करना चाहिए. इससे ज्यादा मैं सिर्फ ये कर सकता हूं कि अपनी फिल्मों में बेवजह धूम्रपान ना करूं.'
बता दें कि राजस्थान के कैंसर पीड़ित नानाकर्म ने पब्लिकली अजय से समाज के हित में तंबाकू का विज्ञापन ना करने की अपील की थी. मरीज के परिवार ने कहा था कि नानाकर्म अजय के फैन हैं और वो जिसका भी विज्ञापन करते हैं उस हर सामान का नानाकर्म इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है कि तंबाकू के प्रतिकूल प्रभाव भी होते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आने वाले हैं. फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और तब्बू के अलावा रकुल प्रीत भी अहम रोल में हैं. फिल्म में तब्बू अजय देवगन की एक्स-वाइफ के रोल में हैं. वहीं तब्बू अजय की गर्लफ्रेंड बनी हैं. फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है.