scorecardresearch
 

फन्ने खां: रजनीकांत के मास्क में दिखे अनिल कपूर, कल आएगा ट्रेलर

फिल्म के दो नए पोस्टर्स के साथ किया गया ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान.

Advertisement
X
फन्ने खां का पोस्टर
फन्ने खां का पोस्टर

Advertisement

फिल्म "फन्ने खां" के दो नए पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. एक्टर अनिल कपूर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से इन्हें शेयर किया है. एक पोस्टर में राजकुमार राव और रजनीकांत खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों ने ऐश्वर्या राय बच्चन को होस्टेज बना रखा है. रजनीकांत अपनी फिल्म रोबोट वाले लुक में हैं. लेकिन क्या आपने इस पोस्टर को ध्यान से देखा? यह रजनीकांत नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं जिन्होंने रजनीकांत का मास्क पहन रखा है.

Fanney khan Teaser: ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, लुंगी में नजर आए अनिल कपूर

असल में राजकुमार राव ने अपना चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ है और अनिल कपूर ने रजनीकांत का मास्क पहना हुआ है. हालांकि जिस अंदाज में अनिल कपूर खड़े हैं उन्हें देख कर एक बार को ऐसा लगता है कि असल में रजनीकांत ही हैं. दूसरे पोस्टर में अनिल कपूर का चेहरा दिखाई दे रहा है. वह राजकुमार राव के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. हालांकि राजकुमार राव अपना चेहरा इस पोस्टर में भी ढंके हुए हैं लेकिन उन्हें पहचानना बेहद आसान है. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, "मिलिए फन्ने खां के Risk Takers और Rule Breakers से.

Advertisement

First Look: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर, रोल पर है सस्पेंस

अपने दूसरे ट्वीट में अनिल कपूर ने लिखा, "मोहब्बत, जंग और अपने सपनों की खोज में सब कुछ जायज है. वो कितना आगे तक जाएंगे? जल्द ही पता चलेगा. इन्हीं पोस्टर्स के रिलीज के साथ मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट भी बता दी है. मालूम हो कि फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म को 3 अगस्त से लोग थिएटर्स में देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement