अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म फन्ने खां का टीजर जारी हो गया है. टीजर में ऐश्वर्या राय रॉकस्टार और अनिल कपूर एक आम आदमी के किरदार में नजर आ रहे हैं.
First Look: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर, रोल पर है सस्पेंस
फिल्म के टीजर में असल में फन्ने खां के मायने क्या होते हैं इसे कई किरदारों के सपनों के जरिए समझाने की कोशिश की गई है. फिल्म के टीजर के शुरुआत में ही ऐश्वर्या राय के रॉकस्टार लुक की एक झलकी दिखाई गई है. इसके बाद अनिल कपूर की एंट्री दिखाई गई है जो कि शायद एक टैक्सी ड्राइवर हैं और संगीत के बहुत बड़े फैन हैं. घर की छत पर बैठकर अपने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की धुन को एंजॉय करना इस आम शख्स के बड़े सपनों होने की बात कह रहा है.
ऐश्वर्या और अनिल के अलावा इस टीजर में एक्टर राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं. उनकी उपस्थिती फिल्म में एक मजेदार एंगल की ओर इशारा करती है.
When your dreams don't let you sleep...#FanneyKhan Teaser out today!#FanneyKhanTeaser #AishwaryaRai @RajkummarRao @divyadutta25 @TSeries @fanneykhanfilm @ROMPPictures @AtulManjrekar #VirenderArora #NishantPitti pic.twitter.com/SXQNsBhSxr
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2018
क्यों 'फन्ने खां' के प्रोड्यूसर्स से नाराज हैं ऐश्वर्या राय? ये है वजह
फिल्म में अनिल कपूर का किरदार अहम नजर आता है. क्योंकि टीजर में एक डायलॉग है- 'फन्ने खां के क्या मायने हैं, वो कोई भी हो सकता है- एक फनकार, एक कलाकार या जादूगर, असल में जिस इंसान के साथ मजा आ जाए ना असल में वही फन्ने खां होता है. जैसे कि ये शख्स (अनिल कपूर) जिसने फन्ने खां के मायने ही बदल दिए.'
अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बन रही फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.