दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप स्टार हैं और वे अक्सर अपने लुक्स और फैशनेबल आउटफिट्स के चलते चर्चा में रहती हैं हालांकि उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं.
इस तस्वीर में करीना कपूर खान, जॉन अब्राहम और मोना सिंह जैसे सितारों को देखा जा सकता है. ये तस्वीर करीबन डेढ़ दशक पुरानी है क्योंकि फोटो में जॉन लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और वे पिछले कई सालों से शॉर्ट हेयरस्टायल में ही मौजूद है. एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में जॉन और करीना साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं वही दीपिका मोना सिंह और चेतन भगत के बीच खड़ी नजर आ रही हैं. फैन्स के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत सिंह दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो कपल की कहानी है. फिल्म में सरोगेसी भी एक अहम मुद्दा होगा. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर बिजी दोनों अभिनेत्रियां
इस फिल्म के अलावा करीना फिल्म तख्त को लेकर भी चर्चा में हैं. करण जौहर के इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, जाहन्वी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा करीना इरफान खान के साथ भी काम कर रही हैं. ये फिल्म इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है.
वही दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ भी काम कर रही हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 में वे रणवीर सिंह उर्फ कपिल देव की पत्नी का रोल निभाएंगी.