scorecardresearch
 

सलमान खान ने बाइक पर फैन्स को दिखाए स्टंट

सलमान खान ने एक शो में पहुंचकर बाइक पर स्टंट दिखाए. सलमान सुजुकी गिक्सर डे कार्यक्रम में मौजूद थे .

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान ने एक बाइक स्टंट प्रोग्राम में शिरकत की और मोटरसाइकिल भी चलाई, जिससे उनके फैन्स बहुत खुश हुए. सलमान सुजुकी गिक्सर डे कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां चर्चित स्टंट आर्टिस्ट अरास गिबिजा ने बाइक पर कुछ हैरंतगेज स्टंट दिखाए.

इस दौरान सलमान ने अपने फैन्स को खुश करने के लिए एक बाइक भी चलाई. उन्होंने अरास को धन्यवाद दिया और उनकी तारीफ में दो शब्द भी कहे. सलमान बीइंग ह्यूमन टीशर्ट व जींस पहने हुए थे. वहीं, अरास ने कहा, 'यह बहुत ही प्रभावशाली क्षण है. मैं यहां होकर बहुत खुश हूं. मैंने पहली बार बॉम्बे में स्टंट दिखाए थे. सलमान से मिलना बहुत खुशी की बात है.'

उन्होंने कहा, 'यह मेरी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ स्मृति बनने जा रही है. इस तरह के शख्स के सामने स्टंट करना बहुत ही कमाल की बात होती है..मैं उनसे (सलमान) मिलकर और अपनी प्रतिभा उन्हें दिखाकर बहुत खुश हूं.' अरस यूरोपीय स्टंट बाइकिंग चैंपियनशिप के दो बार विजेता रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement