बॉलीवुड फैन अपने चहेते स्टार्स के लिए क्या-क्या नहीं करते कभी मंदिर तो कभी उनके स्टेचू बनवाते हैं. खैर दीवानगी के यह तरीके तो अब पुराने हो गए हैं क्योंकि हाल ही में सलमान खान के एक फैन ने मुंबई में 'भाईजांस' नाम का रेस्टोरेंट खोला है.
इस फैन ने रेस्टोरेंट का नाम सलमान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के नाम पर रखा है. इसके अलावा इंडस्ट्री सलमान को भाईजान के नाम से ही बुलाती है. मुंबई के बांद्रा इलाके में कार्टर रोड पर बनाए गए 'भाईजांस' रेस्टोरेंट को पांच दोस्तों राहुल कनाल, तबरेज शेख, सोहेल सिद्दीकी, कुरशीद खान और जफर सैयद यूसुफ ने मिलकर खोला है. इस रेस्टोरेंट की एंटेरेंस बैंडस्टैंड में सलमान के घर की एंटेरेंस जैसी है.
इसके अलावा रेस्टोरेंट में सलमान की फिल्मों के पोस्टर और डायलॉग्स लिखे गए हैं. इनमें सलमान का मशहूर डायलॉग 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी...' और 'दोस्ती का एक उसूल है मैडम नो सॉरी नो थैंक्यू' शामिल है. इसके अलावा रेस्टोरेंट में सलमान की एक 'हल्क' के लुक में बहुत बड़ी तस्वीर भी लगाई गई है. इसके अलावा मैन्यू में सलमान की पसंद की डिशेज भी शामिल हैं.