प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन एक्टर/सिंगर निक जोनस को पूरे भारत ने अपने जीजा के रूप में अपना लिया है. जब से निक और प्रियंका की शादी हुई है तभी से निक भारतीय जनता के बीच और ज्यादा फेमस हो गए हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने पति निक की नई फिल्म जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल का एक वीडियो शेयर किया है.
ये वीडियो असल में एक मूवी थिएटर का है, जिसमें निक जोनस की फिल्म जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल चल रही है. निक जोनस की एंट्री पर फैंस जीजा जी आ गए का नारा लगा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'जब निक जोनस भारत के किसी रूम में एंट्री करते हैं... #NationalJiju आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया.'
When @nickjonas enters a room in India... 😂😂😂😂 #NationalJiju
Thank you for all the 💕 pic.twitter.com/y4TlJRvEkf
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 16, 2019Advertisement
बता दें कि हॉलीवुड फिल्म जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल में निक जोनस एक बार फिर जेफर्सन 'सीप्लेन' मकडोनफ के रोल में नजर आ रहे हैं, जो कि अलेक्स का जुमानजी अवतार है. इस फिल्म में निक जोनस के किरदार की कमजोरी मच्छर हैं. इस फिल्म में निक जोनस के साथ ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, केविन हार्ट, केरन गिलन और एक्वाफिना हैं.
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में दिल्ली में अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में प्रियंका संग राजकुमार राव देखने को मिलेंगे. अब प्रियंका वापस यूएस पहुंच गई हैं और पति निक संग छुट्टियां मनाने की तैयारी कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में राजस्थान के जोधपुर में शादी की थी. शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. हाल ही में निक और प्रियंका ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी और सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में भी लिखा था.