शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बुधवार को दूसरी बार माता-पिता बने. उनके घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है. फैंस के बीच भी खुशियों का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के बधाई संदेश का सिलसिला जारी है.
लोग बधाई देने के अलावा शाहिद-मीरा को उनके बेटे का नाम भी सुझा रहे हैं. ट्विटर यूजर्स ने शाहिद-मीरा की मुश्किल आसान करने के लिए कई नामों के ऑप्शन दिए हैं. इससे पता चलता है कि फैंस एक्टर के घर आईं खुशियों के लिए कितने एक्साइटेड हैं.
फैंस ने शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के नामों को जोड़कर दो नाम बनाए हैं. जैसे कि राहिद और शामी. एक फैन ने कहा कि प्लीज आप अपने बेटे का नाम शामी कपूर रखें जैसे मीशा कपूर रखा है.
@shahidkapoor #MiraRajput first baby girl name is
Mi+Sha=Misha
Now baby boy name
AdvertisementRa+Hid=Rahid😂😂
— Sunil Mudgil (@iamsunilmudgil) September 6, 2018
Shahid & Mira , used first first 3 & 2 letters to name their daughter Misha . Now they can use last 3 & 2 letters to name the boy Rahid.
— vinay pratap (@vnaypratap) September 6, 2018
sir plz The Name Of Baby Boy Should Be Shami Kapoor, like Meesha Kapoor... It will b a great name sir..#MiraKapoor #MiraRajput #shahidkapoor #ThursdayMotivation
— KRK (@Krkofficial_) September 6, 2018
#MiraRajput & Shahid Kapoor just had a #BabyBoy today.
They named their girl Misha. What will they call him?
Shami? Shaput? Mikoor? Mihid? RaHid? 🤪
— Aaqib Raza Khan (@aaqibrk) September 5, 2018
They can name th boy ShaMi #MiraRajput
— Mohammed Azeem Uddin (@princeeazeem) September 5, 2018
अब शाहिद-मीरा अपने लाडले बेटे का नाम राहिद, शामी रखते हैं या कुछ और, ये तो बाद में पता चलेगा. लेकिन एक इंटरव्यू में मीरा ने खुलासा किया था कि अपने दूसरे बच्चे का नाम वो ही रखेंगी. उन्होंने कहा था- ''अभी तक हमने नाम नहीं सोचा है. हालांकि नाम को लेकर आने वाले सुझावों के लिए हम ओपन हैं. मीशा का नाम शाहिद ने रखा था. इसलिए इस बार मैं बच्चे का नाम रख सकती हूं.''
बता दें, बुधवार को मीरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रात तक बेटे की गुडन्यूज सामने आई. शाहिद-मीरा के घर आए नन्हें मेहमान के बारे में जानकर उनके घरवाले बिना देर किए अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार, बेटे और मां दोनों स्वस्थ हैं. शाहिद पहले से एक बेटी के पिता हैं, जिसका नाम मीशा है.