scorecardresearch
 

कौन है बिग बॉस हाउस का हीरो? कराया गया पोल तो मिला ये जवाब

कलर्स ने ट्विटर पर पोल कराया. जिसमें बिग बॉस लवर्स से एक मजेदार सवाल पूछा गया. सवाल था- बिग बॉस हाउस का हीरो कौन है?

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस टीवी ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ है. एंटरटेनमेंट के मामले में बिग बॉस 13 पिछले सीजन्स से कहीं ज्यादा दमदार है. इस बार सिर्फ सेलेब्स को ही रियलिटी शो का हिस्सा बनाया गया है. सीजन 13 में सबसे ज्यादा सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की चर्चा है. दोनों की ट्विटर पर ट्रेंड में रहते हैं.

वीकेंड के वार में सलमान खान ने कहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस का शो चला रहे हैं. हाल ही में कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोल कराया. जिसमें बिग बॉस लवर्स से एक मजेदार सवाल पूछा गया. सवाल था- बिग बॉस हाउस का हीरो कौन है? इसके जवाब में लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का नाम लिया.

फैंस ने सिद्धार्थ को माना बिग बॉस हाउस का हीरो

Advertisement

लेकिन असीम रियाज के मुकाबले सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा वोट मिले. एक यूजर ने लिखा- ये भी क्या पूछने की बात है. बिग बॉस का सिर्फ एक ही हीरो है वो है सिद्धार्थ शुक्ला. दूसरे यूजर ने लिखा- बिग बॉस का हीरो सिद्धार्थ शुक्ला है. वो शो चला रहे हैं. हम सीजन 13 में सिड सिटी जैसा टास्क चाहते हैं. गौतम सिटी की तरह. पोल के मुताबिक, ज्यादातर लोग सिद्धार्थ को बीबी हाउस का हीरो मानते हैं.

सेलेब्स-फैंस को पसंद आ रहा सिद्धार्थ का गेम

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला को सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेशन की वजह हेटर्स के निशाने पर रहते हैं. लेकिन वीकेंड के वार में सिद्धार्थ शुक्ला को हर बार होस्ट सलमान खान का सपोर्ट मिलता है. सिद्धार्थ गेम को लेकर फोकसड हैं और हर टास्क को जीतने के जज्बे के साथ खेलते हैं.

Advertisement
Advertisement