बिग बॉस टीवी ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ है. एंटरटेनमेंट के मामले में बिग बॉस 13 पिछले सीजन्स से कहीं ज्यादा दमदार है. इस बार सिर्फ सेलेब्स को ही रियलिटी शो का हिस्सा बनाया गया है. सीजन 13 में सबसे ज्यादा सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की चर्चा है. दोनों की ट्विटर पर ट्रेंड में रहते हैं.
वीकेंड के वार में सलमान खान ने कहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस का शो चला रहे हैं. हाल ही में कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोल कराया. जिसमें बिग बॉस लवर्स से एक मजेदार सवाल पूछा गया. सवाल था- बिग बॉस हाउस का हीरो कौन है? इसके जवाब में लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का नाम लिया.
Who is the Hero of the #BiggBoss house?@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2019
Only #AsimRiaz is the real Hero of #BiggBoss13 ❤👍
— Lubna Lah 🌟 (@Lubna_Lah) November 18, 2019
फैंस ने सिद्धार्थ को माना बिग बॉस हाउस का हीरो
लेकिन असीम रियाज के मुकाबले सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा वोट मिले. एक यूजर ने लिखा- ये भी क्या पूछने की बात है. बिग बॉस का सिर्फ एक ही हीरो है वो है सिद्धार्थ शुक्ला. दूसरे यूजर ने लिखा- बिग बॉस का हीरो सिद्धार्थ शुक्ला है. वो शो चला रहे हैं. हम सीजन 13 में सिड सिटी जैसा टास्क चाहते हैं. गौतम सिटी की तरह. पोल के मुताबिक, ज्यादातर लोग सिद्धार्थ को बीबी हाउस का हीरो मानते हैं.
Yeh bhi puchhney ki baat haii ??
The one & Only #SidharthShukla is the HeRo of #BiggBoss
— ❣❣🔥PaRii_SID_SHUKLA🔥❣❣🏏❣❣ (@officiallPreet) November 18, 2019
Mil gaya answer #SidharthShukla #BB13 #BiggBoss13 @sidharth_shukla pic.twitter.com/gX1iZ0VV0X
— Dr.Nupur ❤️❤️ (@DrNupurrk) November 18, 2019
Hero of the house is #SidharthShukla. Its sidharthshukla show.We want to see a task like #SidCity just like Gautam City.Sid will kill it. #BB13 #BiggBoss13
— Sas🇺🇸❤️ (@she_is_An0maly) November 18, 2019
Hero ek hi hota hai aur vo #SidharthShukla hai ❤❤❤
Haters keep burning#BigBoss13 #biggbos13
— αѕнυ ♥️🔥 (@ashu_sidheart) November 18, 2019
Asim nd only asim
— Nikki🌟AsimRiazFtw🌟🌟 (@nikki_adorable) November 18, 2019
Asim Riaz ❤️🌟
— Asim Riaz Squad🌟 (@AsimRiazSquad) November 18, 2019
सेलेब्स-फैंस को पसंद आ रहा सिद्धार्थ का गेम
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला को सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेशन की वजह हेटर्स के निशाने पर रहते हैं. लेकिन वीकेंड के वार में सिद्धार्थ शुक्ला को हर बार होस्ट सलमान खान का सपोर्ट मिलता है. सिद्धार्थ गेम को लेकर फोकसड हैं और हर टास्क को जीतने के जज्बे के साथ खेलते हैं.