बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके डायरेक्टर एसएस राजामौली रविवार की सुबह ट्विटर पर अचानक ट्रेंड होने लगे. दरअसल लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर शुरु हुए रामायण ने जबरदस्त टीआरपी बटोरी है और ये शो फैंस को काफी रास आ रहा है. कुछ समय पहले ही इस शो ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था. दरअसल BARC इंडिया की रेटिंग्स के अनुसार, 16 अप्रैल को इस सीरियल को 7 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा था. रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस शो को अब कई फैंस बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर इन फैंस की मानें तो राजामौली रामायण को सिनेमाई पर्दे पर बखूबी दिखा सकते हैं क्योंकि वे इससे पहले भी भव्य सेट्स, धारदार एक्टिंग और शानदार सिनेमाटोग्राफी से लबरेज बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं. यही कारण है कि ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan हैशटैग काफी ट्रेंड हो रहा था.
A person who can make a fiction a blockbuster, can surely portray our history and make another world record! @ssrajamouli sir we are waiting!#RajamouliMakeRamayan pic.twitter.com/OL0auMsCF2
— सौरभ मिश्रा (@saurabhhind_3) May 3, 2020
Ram is not a word, it's eternal feeling...@ssrajamouli as u directed #Bahubali now it's the perfect time to make #RAMAYAN #RajaMouliMakeRamayan pic.twitter.com/dVXZAPQBZ5
— ऋषभ श्रीवास्तव (@rishabhDta22) May 3, 2020
Written by Sage Valmiki, rewritten by Saint Tulsidas, televised by Ramanand Sagar.. Now next is what?
Directed by @ssrajamouli: Ramayan: The Legend of Raja Ram!#RajamouliMakeRamayan pic.twitter.com/S8M6JeZ5Zx
— Sudhanshu Joshi (@sudhanjoshi) May 3, 2020
If Ramayan has to be remade, who else than Rajamouli can create and direct it!#RajamouliMakeRamayan @ssrajamouli pic.twitter.com/2YUmhVGcYk
— सत्यमेव जयते (@rajmohansingh81) May 3, 2020
अपने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं राजामौली
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम जैसी 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ 'आरआरआर' में राम चरण और आलिया भट्ट की नई केमिस्ट्री देखने को भी मिलेगी. अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
ये फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में होगी. राजामौली अपनी इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग तरीके से पेश करना चाहते हैं. लगभग 400 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म इस साल 30 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की रिलीज टलने की संभावना काफी बढ़ गई है.