मार्वल कॉमिक्स के चार सुपरहीरो की कहानी पर बेस्ड फिल्म 'फैन्टास्टिक फॉर' की नई सीरीज 'फैनटास्टिक 4 ' (2015) का टीजर रिलीज हो चुका है. टीचर को देखकर यह साफ है कि इस बार फिर अलग-अलग एनर्जी से लैस चार जांबाज दुनिया को बचाते नजर आएंगे. इस फिल्म में सुपरहीरो की टीम अपने पुराने दोस्त जो कि दुश्मन बन चुका है उससे धरती को बचाने की जद्दोजहद में जुटे नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर माइल्स टेलर, माइकल बी जोर्डन, केट मारा, जेमी बेल, टोबी केब्बेल अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को जोश ट्रैंक डायरेक्ट कर रहे हैं.
देखें फिल्म 'फैनटास्टिक 4 (2015)' का टीजर: