scorecardresearch
 

अजय-अतुल की बेमिसाल जोड़ी

''हमारी कोशिश ऐसा संगीत देने की रहती है जो सभी उम्र के लोगों को पसंद आए. साथ ही फिल्म और कैरेक्टर पर भी एकदम सही बैठता हो.''

Advertisement
X
अजय-अतुल
अजय-अतुल

Advertisement

अजय 35 वर्ष  अतुल  37 वर्ष

उनका संगीत उम्दा किस्म का है     जिसमें जमीनी महक है.
अजिंक्या देव, मराठी फिल्मों के अभिनेता

 मराठी फिल्मों में अपने संगीत का डंका बजा चुकी संगीतकारों की इस जोड़ी ने संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है. बचपन में उनकी पढ़ाई में कम और संगीत में प्रयोग करने में अधिक दिलचस्पी थी. किसी तरह के वाद्य यंत्र न होने को उन्होंने अपनी तपस्या की राह का रोड़ा नहीं बनने दिया. शुरू में बॉलीवुड में हाथ आजमाने के बाद उन्होंने लंबे समय तक मराठी फिल्मों में संगीत दिया और 56वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मराठी फिल्म जोगवा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने सिंघम के साथ बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म में संगीत का स्कोप कम होते हुए भी अपनी धुनों से दर्शकों का दिल जीत लिया. माय फ्रेंड पिंटो  में भी उन्होंने ही संगीत दिया है और अग्निपथ का संगीत भी उन्हीं के हवाले है.
खास हैः उनके मराठी संगीत को सुनकर ही रोहित शेट्टी ने कार में बैठे-बैठे 15-20 मिनट में उन्हें सिंघम के लिए फाइनल कर लिया था.
कमाल हैः करन जौहर अग्निपथ के रीमेक के लिए पुरानी अग्निपथ के संगीत, जिसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था, जैसी ही भव्यता चाहते थे और उन्होंने इस काम का जिम्मा इन युवा कंधों पर डाला.

Advertisement
Advertisement