जानी-मानी ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने 'हिट एंड रन' मामले में सलमान की सजा के खिलाफ बेघरों को लेकर किए गए अपने ट्वीट पर बिनाशर्त माफी मांगी है.
फराह को अपने ट्वीट की वजह से कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही थीं. फराह ने शुक्रवार को ट्विटर पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'मुझे अहसास है कि बेघरों के पास कोई जगह नहीं है और इसलिए हमें उनके प्रति हमदर्दी रखने की जरूरत है. मेरी चिंता सच्ची है, आने वाले समय में ऐसे कई मासूम लोग होंगे, जो ड्राइवरों के शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से अपनी जान गंवाएंगे..जान गंवाने वाला कभी वापस नहीं आएगा. प्रशासन उदासीन है.'
And so, I would like to offer an
UNCONDITIONAL apology for my tweets ref the homeless sleeping on the
streets.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 8,
2015
फराह ने यहां बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी.डब्ल्यू. देशपांडे द्वारा सलमान के मामले में फैसला सुनाए जाने के बाद विवादास्पद ट्वीट किए थे.
उन्होंने लिखा था, 'लोगों को घर देने के लिए सरकार को जिम्मेदार होना चाहिए. अगर किसी अन्य देश में कोई सड़क पर नहीं सोएगा, तो सलमान किसी पर गाड़ी नहीं चढ़ाएंगे. यह तो ट्रेन के ड्राइवर को सजा देने जैसा है, क्योंकि किसी ने पटरी पार करने की ठान ली है और वह मर गया.'
It's like penalising a train driver because someone decided to cross
the tracks and got killed in the bargain. #salmankhancase
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 6,
2015
उल्लेखनीय है कि मुंबई हाई कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म एक्टर सलमान खान की पांच साल की सजा स्थगित कर दी. इसके साथ ही सलमान के लिए नियमित जमानत हेतु आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है.
इनपुट: IANS