scorecardresearch
 

कंगना की बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, नफरत, हिंसा भड़काने का लगा आरोप

रंगोली चंदेल के एक ट्वीट के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. इस बात की जानकारी भी फराह खान अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इस सबके बाद अब रंगोली चंदेल ने ऑफिश‍ियल बयान भी दे दिया है.

Advertisement
X
रंगोली चंदेल
रंगोली चंदेल

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. रंगोली ने कुछ दिनों पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया था कि उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी मिली है. अब गुरुवार को ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. इसका कारण था रंगोली चंदेल के अभद्र ट्वीट, जो उन्होंने एक समुदाय और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन की बहन फराह खान अली को धमकाने के लिए किए.

रंगोली ने मुरादाबाद में हुए पथराव को लेकर ट्वीट किए थे. इसके बाद उनकी बात का जवाब देते हुए फराह खान अली ने रंगोली को आड़े हाथ ले लिया. असल में रंगोली चंदेल ने सुजैन खान की बहन और संजय खान की बेटी फराह खान अली को लेकर एक भद्दा ट्वीट किया था. जिस कारण ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

फराह खान ने की मुंबई पुलिस से शि‍कायत

फराह खान अली ने रंगोली चंदेल के ट्वीट की शिकायत करते हुए मुंबई पुलिस और ट्विटर इंडिया को शिकायत कर दी थी. उन्होंने लिखा, 'मुंबई पुलिस इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक धर्म के लोगों को मारने के लिए उकसा रही है. ट्विटर को भी इसका अकाउंट ब्लॉक कर देना चाहिए क्योंकि यह महिला समाज में धार्मिक जहर घोल रही है.'

रंगोली के जाने से खुश हुईं फराह

फराह के इस ट्वीट पर रंगोली चंदेल ने पलटवार करते हुए लिखा, 'तू मझे अरेस्ट कराएगी? तेरे पति को दुबई में पकड़ा था ड्रग्स के साथ, तू मुझे जेल भिजवाएगी? सारी फैमिली ड्रग एडिक्ट्स की है... जेल तो तुम्हें होगी अगर सही वीकेंड पर पुलिस रेड करे... बस कुछ वक्त और है... तुम चिंता मत करो...'

रंगोली चंदेल के इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. इस बात की जानकारी भी फराह खान अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. फराह ने ट्वीट में लिखा है, 'ट्विटर का धन्यवाद कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया है. मैंने इस अकाउंट की शिकायत की थी क्योंकि इससे समाज के एक खास धर्म के लिए टारगेट किया जा रहा था.'

Advertisement

लेकिन कुछ ही समय में रंगोली के कुछ फैन्स उनकी आवाज बंद करने का नारा लेकर ट्विटर के इस फैसले के खिलाफ खड़े हुए. एक यूजर ने लिखा कि रंगोली चंदेल एक एसिड अटैक विक्टिम हैं और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. ऐसे में फराह खान अली ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'ये बात बहुत शर्मिंदगी की है कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर में इतनी नफरत भरी हुई है. वो हादसा हुए सालों बीत गए हैं और रंगोली अब ठीक हो गई है. लेकिन मुझे ये देखकर आश्चर्य है कि वे कितनी नफरत के साथ बात करती हैं.'

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रंगोली ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई. जब पुलिस और डॉक्टर्स उसके परिवार को चेक करने गए, तब उनके ऊपर हमला हुआ, मार दिया गया.

इसके आगे रंगोली ने लिखा था कि मुस्लिमों और फेक सेक्युलर मीडिया को एक लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. और आखिरी में कहा था कि ऐसा करने पर इतिहास नाज़ी कहेगा, लेकिन किसे फर्क पड़ता है. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा जरूरी है.

Advertisement

रंगोली ने दिया बयान, ट्विटर को बताया अमेरिकन प्लेटफॉर्म

इस सबके बाद अब रंगोली चंदेल ने ऑफिश‍ियल बयान भी दे दिया है. रंगोली ने ट्विटर को एंटी-इंडिया और भेदभाव करने वाला बताया है. उन्होंने कहा, 'ट्विटर एक अमेरिकन प्लेटफॉर्म है जो भेदभाव करता है और एंटी इंडिया है. आप हिन्दू भगवान का मजाक उड़ा सकते है, प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर को आतंकवादी बोल सकते हैं, लेकिन हेल्थ वर्कर्स पर पथराव करने वालों के बारे में कुछ बोलो तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है. मुझे अपनी सोच को ऐसे प्लेटफॉर्म पर बताने की जरूरत नहीं है और इसलिए मैं अपना अकाउंट दोबारा नहीं चलाऊंगी. मैं अपनी बहन की प्रवक्ता हूं, इसलिए अब आप मेरे डायरेक्ट इंटरव्यू का इंतजार करें. वो एक बड़ी स्टार है उसके पास लोगों से जुड़ने के और भी कई तरीके हैं. भेदभाव करने वाले प्लेटफॉर्म की जरूरत हमें नहीं है.

Advertisement
Advertisement