फराह खान ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने कोरियोग्राफी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में निर्देशन करना भी शुरू किया. मगर उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. ज्यादा शराब पीने से उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर के जरिए एक खास मुकाम हासिल किया. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
फराह खान ने कॉलेज के दिनों से डांस सिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दरअसल एक इत्तेफाक से ही उन्हें ये फिल्म मिली थी. फिल्म में पहले मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को डांस सिखाना था. मगर डेट्स की इश्यू के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसे बाद ये कार्यभार फराह खान को दिया गया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कोरियोग्राफी और फिल्म निर्देशन के अलावा उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करना भी काफी पसंद है. वे कई सारी फिल्मों में कैमियो रोल प्ले भी कर चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है से अपने करियर की शुरुआत की थी.
View this post on Instagram
बहुत कम लोगों को पता होगा कि फराह खान दूसरी महिला फिल्म निर्देशक थीं जिन्हें श्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. उन्हें फिल्म मैं हूं ना के लिए चुना गया था.
View this post on Instagram
उन्होंने कई सारे टीवी टॉक शो भी होस्ट किए हैं. उन्होंने मैं हूं ना, तीस मार खां, ओम शांति ओम और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं. शाहरुख खान के साथ वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.