scorecardresearch
 

फराह खान को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, संघर्ष में बीता बचपन

Farah Khan Birthday फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं. शाहरुख खान के साथ वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान

Advertisement

फराह खान ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने कोरियोग्राफी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में निर्देशन करना भी शुरू किया. मगर उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. ज्यादा शराब पीने से उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर के जरिए एक खास मुकाम हासिल किया. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

फराह खान ने कॉलेज के दिनों से डांस सिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दरअसल एक इत्तेफाक से ही उन्हें ये फिल्म मिली थी. फिल्म में पहले मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को डांस सिखाना था. मगर डेट्स की इश्यू के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसे बाद ये कार्यभार फराह खान को दिया गया.

Advertisement

View this post on Instagram

The Eagle has landed!!😂another day of laughter on #kanpurwalekhuranas @starplus .. neckpiece by:@filigreesignaturejewelry outfit:zara ... makeUp: me hair: @perriipatel

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

View this post on Instagram

The Motley Crew!! 6 talented people n a photobomber😂@sushantsinghrajput @bhumipednekar @bajpayee.manoj @whosunilgrover @aparshakti_khurana n @preeti_simoes #kanpurwalekhuranas @starplus

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

कोरियोग्राफी और फिल्म निर्देशन के अलावा उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करना भी काफी पसंद है. वे कई सारी फिल्मों में कैमियो रोल प्ले भी कर चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है से अपने करियर की शुरुआत की थी.

View this post on Instagram

My big fat parsi family!! All in food coma after a big fat Sunday lunch😄bless them♥️#familytime #familyfirst #parsisrock .. photo credit:@nishabhandari ( surprise visitor)

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

बहुत कम लोगों को पता होगा कि फराह खान दूसरी महिला फिल्म निर्देशक थीं जिन्हें श्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. उन्हें फिल्म मैं हूं ना के लिए चुना गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

The love-ly couple @nehwalsaina @parupallikashyap on #kanpurwaalekhuranas chatted about sports, food n Bollywood!! ♥️ ( photo bomber @preeti_simoes

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

उन्होंने कई सारे टीवी टॉक शो भी होस्ट किए हैं. उन्होंने मैं हूं ना, तीस मार खां, ओम शांति ओम और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं. शाहरुख खान के साथ वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement