फराह खान और रोहित शेट्टी एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. 54 साल की फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बड़ी अनाउंसमेंट की है. फराह ने बताया कि हम एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए साथ काम करने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फराह ने रोहित शेट्टी के साथ एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए फिल्म को 'Mother of all entertainers' बताया है. फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी हैं. लंबे समय से उन्होंने डायरेक्शन में ब्रेक लिया हुआ है, लेकिन अब वो धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं. फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं.
वहीं, रोहित शेट्टी ने भी फराह खान का रोहित शेट्टी पिक्चर्स में स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, "फराह खान रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले बड़ी एक्शन कॉमेडी फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं. फैमिली में फराह का स्वागत है. चलो साथ उड़ान भरते हैं. मैं फराह के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं." फराह खान पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने जा रही हैं. असल में, फराह खान ऐसी पहली महिला डायरेक्टर हैं जो रोहित शेट्टी पिक्चर्स के तले डायरेक्शन करने जा रही हैं.
When the Universe conspires to give u what you couldn’t even imagine ..excited & Emotional both,to be on this journey with my dearest #RohitShetty .. together with the Lov we hav 4 Films,we will create “the Mother of All Entertainers”!Lov u Rohit♥️. @RSPicturez @RelianceEnt pic.twitter.com/rMeKKoMmDW
— Farah Khan (@TheFarahKhan) February 7, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा को फैंस का खूब सारा प्यार मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. ये रोहित की 8वीं मूवी है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.