scorecardresearch
 

बिग बॉस के एक्सटेंडेड पीरियड को होस्ट करेंगी फराह खान? डायरेक्टर ने दिया जवाब

रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 के एक्सटेंडेंड वर्जन में बतौर होस्ट सलमान खान नहीं बल्क‍ि फिल्म निर्देशक फराह खान होंगी. अब फराह खान ने इस खबर की सच्चाई का खुलासा किया है.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान

Advertisement

अच्छा फीडबैक मिलने के बाद बिग बॉस 13 को पांच हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया है.रिपोर्ट्स हैं कि रिएलिटी शो के एक्सटेंडेंड वर्जन में बतौर होस्ट सलमान खान नहीं बल्क‍ि फिल्म निर्देशक फराह खान होंगी. अब फराह खान ने इस खबर की सच्चाई का खुलासा किया है.

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में फराह खान ने कहा कि बिग बॉस 13 में उनकी होस्ट‍िंग की खबर महज अफवाह है. उन्होंने कहा कि वे सलमान खान की जगह नहीं ले रही हैं और ना ही बिग बॉस 13 के निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है. खैर, फराह के बयान के बाद अब यह साफ है कि वे बिग बॉस 13 को होस्ट नहीं कर रही हैं.

View this post on Instagram

Almost done!! #danceindiadancelilmasters .. Outfit: @chiquestudio Coordinated by @instagladucame @manalirawat

Advertisement

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

बिग बॉस 8 कर चुकी हैं होस्ट

हालांकि फराह ने बिग बॉस 8 हल्ला बोल में होस्ट‍िंग की है. शो में उनकी होस्ट‍िंग को ऑडियंस ने पसंद भी किया. लोगों से मिले अच्छे फीडबैक के आधार पर फराह ने IANS को बताया था, 'मैं लोगों के रिस्पॉन्स से काफी राहत महसूस कर रही हूं. हां, पहले शायद लोगों के मन में थोड़ी आशंका थी. मुझे लगता है मेरे होस्ट करने का स्टाइल सलमान से अलग था. मुझे नहीं लगता कि कोई इसकी तुलना कर सकता है. वो एक शानदार होस्ट हैं, और मैंने अपने तरीके से होस्ट किया है. मैंने ह्यूमर से भरे क्लास टीचर की तरह होस्ट करने की सोची, जैसे टाइम पर उन्हें सलाह देना'.

इन रियलिटी शोज को होस्ट कर चुकी हैं फराह

बिग बॉस 8 के अलावा फराह कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. वे एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, जस्ट डांस, डांस के सुपरकिड्स, इंडियाज गॉट टैलेंट, नच बलिए: श्रीमान वर्सेस श्रीमति, डांस इंडिया डांस सुपरमॉम्स, कॉमेडी नाइट विद कपिल, फराह की दावत, इंडियन आइडल 7 में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement