डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने कुक की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- कुक अपने गांव से घर लौट आया है. अब सब कुछ ठीक होगा. क्या आप जानते हैं उनका कुक बसंत प्रजापति इंडियन आइडल (2005) का कंटेस्टेंट रह चुका है.
Hallelujah!! The prodigal COOK returns home frm village!! All s well with the world again😂 pic.twitter.com/hUzGhMry5n
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 8, 2017
बसंत मुंबई सिंगर बनने के लिए आए थे, लेकिन वो बन नहीं पाए. उसके बाद उन्होंने अपनी जीविका चलाने के लिए फराह के घर कुक की नौकरी कर ली. बसंत झारखंड के हैं और खाली समय में अभी भी संगीत का अभ्साय करते हैं. हालांकि उन्होंने अभी भी सिंगर बनने की आस नहीं छोड़ी है.
PHOTO: पद्मावती पर बवाल जारी, फराह के साथ तिरूपति मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण
बता दें कि फराह 10 नवंबर को दीपिका पादुकोण और प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ तिरुमाला तिरूपति के दर्शन करने पहुंची थीं. 8 नवंबर को 'ओम शांति ओम' के 10 साल होने पर फराह ने ट्विटर पर फिल्म की तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था- विश्वास नहीं हो राह कि फिल्म को 10 साल हो गए. ये कल की ही बात लगती है. प्यार के लिए सबको शुक्रिया.
Can’t believe its #10YearsOfOSO .. feels like yesterday.thank you 4 the lov it still gets.. @iamsrk @deepikapadukone going 2pakao ul 2day pic.twitter.com/EPRJBVVdel
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 9, 2017