scorecardresearch
 

'हैप्पी न्यू ईयर' के एंड में दिखेगा फराह खान का पुराना फॉर्मूला

फराह खान की फिल्मों के अंत में क्रेडिट सॉन्ग का रिवाज होता है. इसमें फिल्म से जुड़ा हर शख्स अपने नाम और काम के साथ नजर आता है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फराह खान इन दिनों फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के क्रेडिट सॉन्ग की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम के साथ फराह खान
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम के साथ फराह खान

भला हो उस दौर के फिल्म निर्माताओं का, जो फिल्म की क्रेडिट लाइन बड़े-बड़े अक्षरों में, चटक रंगों और भारी भरकम संगीत के साथ फिल्म की शुरुआत में ही पेश कर देते थे. मजाल है कि सिनेमा देखने गया शख्स फिल्म की टीम का नाम जाने बिना फिल्म देखना शुरू कर दे. लेकिन आजकल तो फिल्म के आखिरी में नाम आता है. इसलिए इधर फिल्म खत्म हुई नहीं, कि उधर दर्शक सिनेमा हॉल से निकल लेते हैं. लेकिन फराह खान ने शुरुआत में ही तय कर लिया था कि उनकी फिल्म की टीम को हर दर्शक ना सिर्फ नाम से जानेगा, बल्कि टीम के लोगों को शक्ल से भी पहचाना जाएगा.

Advertisement

तभी तो फराह खान की फिल्मों के अंत में क्रेडिट सॉन्ग का रिवाज होता है. इसमें फिल्म से जुड़ा हर शख्स अपने नाम और काम के साथ नजर आता है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फराह खान इन दिनों फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के क्रेडिट सॉन्ग की तैयारी में हैं. ट्विटर पर गाने की शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया-

इस तस्वीर में 13 पुरुष एक जैसा दिखने के लिए चटख रंगों वाली कमीज, काली पतलून और छोटी सी टाई पहने हुए हैं. फराह भी उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह नजर आएंगे. फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement