कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फरहा खान आजकल अपनी पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहीं हैं. रितिक रोशन, संजय लीला भंसाली के बाद फरहा ने साजिद नाडियाडवाला के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है.
सलमान के बाद आमिर से भी हुई शाहरुख की दोस्ती, देखें साथ पहली सेल्फी
इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सलमान खान और शाहरुख खान भी हैं. तस्वीर देखने से यह लग रहा है कि दोनों किसी बात पर बहस कर रहे हैं.
शाहरुख और सलमान का रिश्ता हमेशा से ही पेचीदा रहा है. दोनों अक्सर एक-दूसरे से झगड़ जाते हैं. 2008 में कटरीना कैफ के बर्थडे पार्टी में दोनों में लड़ाई हुई थी, उसके बाद 2014 में सलमान की बहन अर्पिता की शादी में दोनों ने अपने बीच का मनमुटाव खत्म कर लिया था. इसके पहले भी 'चलते-चलते' के सेट पर ऐश्वर्या राय को लेकर दोनों में लड़ाई हो चुकी है.
शाहरुख की बेटी ने दिखाई एक्टिंग स्किल, बाद में हटाया वीडियो
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख, अनुष्का के साथ इम्तियाज अली की फिल्म में दिखेंगे तो वहीं सलमान, कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट ' की शूटिंग में बिजी हैं.