बिग बॉस 13 में एंटरटेनमेंट का धमाल देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते सलमान खान के रियलिटी शो में कई बड़े सरप्राइज और शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. कुछ कंटेस्टेंट्स एविक्ट होंगे तो कुछ नए चेहरे नंबर वन रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस में फिल्ममेकर और BB फैन फराह खान की अदालत लगेगी.
फराह खान की अदालत में घरवाले कठघरे में होंगे. कलर्स के ट्विटर पर शो का नया प्रोमो सामने आया है. फराह खान जज बनी हैं. देखना मजेदार होगा कि फराह खान की अदालत में किसे इंसाफ मिलेगा. वीडियो में फराह खान सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच के विवाद को सुलझाने और उनके रिश्ते की सच्चाई जानने की कोशिश करती दिख रही हैं.
फराह खान की अदालत में रश्मि-सिद्धार्थ का आमना सामना होगा. रश्मि और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. फराह दोनों के रिश्ते पर कह रही हैं- ''कट्टर दोस्त होते हो फिर जाकर ही इतने कट्टर दुश्मनी हो सकती है. मुझे दोनों का रिलेशनशिप जानना है.''
.@TheFarahKhan ki adaalat mein kisey milega insaaf - @sidharth_shukla ya @TheRashamiDesai?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/IEO4NraqiF
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2019
वीडियो में रश्मि देसाई काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. प्रोमो में रश्मि देसाई बहस के बीच अपना आपा खोते हुए भी दिख रही हैं. रश्मि गुस्से में कुछ फेंकती हुई भी नजर आती हैं. जिसे देखकर वहां मौजूद सेलेब्स हैरान रह जाते हैं. अब सोमवार का एपिसोड ऑनएयर होने के बाद मालूम पड़ेगा कि क्यों रश्मि इतनी एग्रेसिव हुई हैं.
क्या ये रिश्ता... छोड़ रही हैं पंखुड़ी अवस्थी? एक्ट्रेस ने बताया सच
बिग बॉस में मिड वीक एविक्शन
बिग बॉस में पहले फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स हैं कि राइटर सिद्धार्थ डे सोमवार को मिड वीक एविक्शन में शो से निकल जाएंगे. वे बिग बॉस हाउस के सबसे कमजोर खिलाड़ी भी हैं. खुद सिद्धार्थ ने कई बार कहा है कि वे घर जाना चाहते हैं.