scorecardresearch
 

फराह-शाहरुख ने खत्‍म की एक महीने की नाइट शूट

फराह खान अपनी फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' को लेकर काफी खुश हैं. फराह को विश्‍वास है कि उनकी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. हाल ही फिल्‍म की कास्‍ट और क्रू ने एक महीने की लंबी नाइट शूट को खत्‍म किया है. फराह ने शूट खत्‍म होने के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर कर सभी को थैंक्‍स कहा है.

Advertisement
X
फराह खान और शाहरुख खान फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' के कास्‍ट और क्रू के साथ
फराह खान और शाहरुख खान फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' के कास्‍ट और क्रू के साथ

फराह खान अपनी फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' को लेकर काफी खुश हैं. फराह को विश्‍वास है कि उनकी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. वाजिब भी है क्‍योंकि डायरेक्‍टर फराह से लेकर एक्‍टर शाहरुख और क्रू मेंबर्स सभी फिल्‍म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही कास्‍ट और क्रू ने एक महीने की लंबी नाइट शूट को खत्‍म किया है. फराह ने शूट खत्‍म होने के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर कर सभी को 'थैंक्‍स' कहा है.

Advertisement

फराह ने ट्विटर पर लिखा है, 'आखिरकार एक महीने का नाइट शूट खत्‍म हुआ!! सबसे कुशल और सबसे मजेदार डायरेक्‍शन डिपार्टमेंट का शुक्रिया!!'

'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' एक एक्‍शन-कॉमेडी-ड्रामा फिल्‍म है. फिल्‍म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है. फराह ने 2007 में दोनों के साथ 'ओम शांति ओम' की थी, जिसके बाद उन्‍होंने एक बार फिर इस जोड़ी को दोहराया है. फराह ने एक दूसरी फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा है, 'सिनेमेटोग्राफी डिपार्टमेंट का भी शुक्रिया, जिसने आखिर अपनी बेहतरीन कला से दीवार को गिरा ही दिया.'

फिल्‍म में शाहरुख और दीपिका के अलावा अभिषेक बच्‍चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म अक्‍टूबर में रिलीज होगी. ट्विटर पर शाहरुख का शुक्रिया अदा करते हुए फराह ने लिखा है, 'मैं अपने एक्‍शन टीम को नहीं भूल सकती. रॉड, पॉल, एलेन, अमृत और सभी स्‍टंटमैन. और अंत में मेरा फेवरेट थ्रिल मास्‍टर शाहरुख... थैंक यू.'

Advertisement

शाहरुख ने भी ट्विटर पर अपनी टीमों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है. शाहरुख ने लिखा है, 'आखिरकार में अंदर से खुश हूं. टीम KKR और टीम HNY का शुक्रिया. आप वहीं हैं जो आपकी टीम है.... और मेरी सबसे बेहतरीन हैं.'

Advertisement
Advertisement