जल्द ही स्टार प्लस पर फराह खान का नया टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' शुरू आने वाला है. इस शो में कई फिल्मी और टीवी स्टार्स शामिल होने वाले हैं. शो को फराह खान और कपिल शर्मा की दादी यानि अली असगर होस्ट करते दिखेंगे.
हाल ही में शो के लिए बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीन टंडन ने शूटिंग की है. जिसकी तस्वीर फराह खान ने ट्विटर पर शेयर की है. इस फोटो में रवीना टंडन का अवतार देखकर एक बार को आप भी हैरान हो जाएंगे.
GUESS Who??! Taking #LipSingBattle to another level!! Epic episode!! pic.twitter.com/As9Oj7EKTW
— Farah Khan (@TheFarahKhan) September 12, 2017
जी हां, रवीना ने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का गेटअप किया है. मानना पड़ेगा इस लुक में वह बिल्कुल अनिल कपूर की कॉपी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अनिल कपूर की फिल्म राम-लखन का लुक लिया है जिसमें वह कमाल की लग रही हैं. रवीना ने शो में अनिल कपूर के पॉपुलर गानों पर परफॉर्म किया. वाकई रवीना का यह अंदाज देखने के बाद तो शो के ऑन एयर होने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.
बेटी की शादी में इस अंदाज में नजर आईं रवीना टंडन
यह शो अमेरिका के पॉपुलर टीवी लिप सिंक बैटल की तर्ज पर है. शो में दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग की लिप सिंकिंग करनी होगी. जो भी अच्छा परफॉर्म करेगा, वो जीतेगा. दिलचस्प बात यह है कि इस शो में भी अली असगर एक महिला किरदार के रूप में नजर आएंगे, जिसका नाम कराह खान होगा.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 'इश्कबाज' के टीवी एक्टर्स नकुल मेहता और सुरभि चंदा भी शो का हिस्सा बने हैं.
वहीं मनीष पॉल, मलाइका अरोड़ा, शबाना आजमी, परिणाति चोपड़ा, करन जौहर और सिंगर मीका भी शो में हिस्सा लेंगे.