यूं तो बिग बॉस को कई सेलिब्रिटी ने होस्ट किया है, लेकिन अब इसे बिना सलमान खान के सोचना भी मुश्किल है. खबर है कि बिग बॉस 8 में को ही फराह होस्ट करने वाली हैं, इसकी अवधि बढ़ाई जा रही है.
चर्चाएं हैं कि 4 जनवरी को खत्म होने वाले बिग बॉस 8 को अब आगे बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है. शो एक महीने ज्यादा दिखाया जाएगा. चूंकि सलमान का कॉन्ट्रैक्ट शो के साथ पूरा हो रहा है और पहले से ही उनके शो खत्म होने के बाद के प्लान है तो वह इसे एक महीना ज्यादा होस्ट नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि बढ़ी हुई अवधि को फराह खान होस्ट कर सकती हैं.
हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बिग बॉस के लिए बड़ा बदलाव होगा.