कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों व्हीलचेयर पर हैं, लेकिन दुखी और परेशान होने की बजाए उन्होंने इसे एक फन एक्टिविटी में बदल दिया है. जो भी फराह से मिलने उनके घर आता है फराह उसे ही व्हीलचेयर पर बिठा देती हैं और उसकी एक तस्वीर क्लिक करके दिलचस्प कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती हैं.
सालों बाद ‘लो चली मैं...’ की धुन पर माधुरी-रेणुका का डांस, वीडियो
"मैं हूं ना" और "तीस मार खान" जैसी तमाम फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकीं फराह अब तक अनिल कपूर, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, तमन्ना भाटिया और शाहिद कपूर समेत तमाम सितारों को व्हीलचेयर पर बिठा चुकी हैं. हालांकि जब मशहूर गायक सोनू निगम उनके हालचाल लेने उनके घर पहुंचे, तो उन्हें व्हीलचेयर पर बैठने के लिए राजी करने में फराह नाकाम रहीं.
वायरल वीडियो में कंगना की लाखों की डिस्को ड्रेस चर्चा में
सोनू व्हीलचेयर पर तो नहीं बैठे लेकिन उन्होंने एक मजेदार वीडियो फराह के साथ जरूर शूट कराया जिसे फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो में सोनू निगम फराह खान को व्हीलचेयर पर बिठा कर ले जा रहे हैं और उनके लिए गाना भी गा रहे हैं. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. बता दें कि फराह को एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान वैनिटी की तरफ जाते हुए चोट लग गई थी.