पापा फरदीन खान इन दिनों अपने घर आए नन्हे मेहमान का स्वागत करने में बिजी हैं. मगर उनके प्रशंसक भी कम बेताब नहीं हैं. जब से ये खबर आई है कि फरदीन बेटे के पापा बने हैं, तब से उनके इस नन्हे राजकुमार को देखने के लिए सभी बेताब हैं.
इस पर फरदीन ने भी ज्यादा इंतजार न कराते हुए जन्म के दो दिन बाद ही इस नन्हे मेहमान की तस्वीर टि्वटर पर शेयर कर दी है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने प्रशंसकों की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.तस्वीर में फरदीन बेटे के साथ जिस पोज में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है.
Thank you for the congratulatory messages and wishes. Our best to all of you as well. ❤️Diani, Natasha & FK. pic.twitter.com/Xm5O2jHSZ7
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) August 13, 2017
फरदीन ने अपने बेटे का नाम एजारियुस रखा है. इससे पहले उनकी एक बेटी डियानी भी है.