scorecardresearch
 

फरहान-अधुना के तलाक की वजह क्या अदिती राव हैदरी हैं!

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और अधुना अख्तर ने अपनी 15 साल पुरानी शादी टूटने के बाद अब इस शादी के टूटने की वजहों पर खूब चर्चा हो रही है. इस बार इस तलाक की वजह एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी बताई जा रही हैं.

Advertisement
X
अदिती राव हैदरी, फरहान अख्तर और अधूना अख्तर
अदिती राव हैदरी, फरहान अख्तर और अधूना अख्तर

Advertisement

इस साल की शुरुआत कई हस्तियों के ब्रेकअप की खबरों के साथ हुई है. कभी कटरीना और रणबीर कपूर के ब्रेकअप ने सुर्ख‍ियां बंटोरी तो कभी जॉन अब्रा‍हम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल की शादी टूटने की चर्चा खबरों में रही.

लेकिन अब एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की शादी टूटने की वजहों पर खूब चर्चा हो रही है. इस शादी के टूटने पर पहले यह चर्चा थी कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कारण फरहान ने अधुना से अलग होने का फैसला लिया है लेकिन अब इंडस्ट्री में चर्चा है कि इस शादी के टूटने की वजह श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी हैं. अदिती राव हैदरी हाल ही में फरहान अख्तर संग फिल्म 'वजीर' में नजर आईं थीं.

अंग्रजी अखबार DNA में छपी खबर के मुताबिक, इस कपल की शादी टूटने की वजह श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि अदिती राव हैदरी हैं. फरहान और अदिती में बढ़ रही करीबियां ही फरहान और अधुना के कई झगड़ों का कारण रहे. और जब करण जौहर की पार्टी में फरहान अख्तर ने अदिती राव हैदरी के हाथों में हाथों डाले एंट्री मारी तो अधूना के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने फरहान से अलग होने का फैसला किया.

Advertisement

हालांकि इस बारे में काई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में जब फरहान अख्तर से पूछा गया कि शादी टूटने को लेकर हो रही चर्चाओं का उन पर क्या प्रभाव पड़ा है तो उन्होंने कहा, 'मैं ठीक हूं क्योंकि यह आपसी सहमती से लिया गया फैसला है, अभी जो सबसे जरूरी बात है वह है उसकी भावनाएं और हमारे बच्चों की भावनाएं हैं और हमारी कोशिश यही है कि अब हमारे बीच और मन मुटाव ना आए.'

फरहान के प्रोफेशन की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'रॉक ऑन 2' में श्रद्धा कपूर संग नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement