बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और अनु कपूर की आने वाली फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर में फरहान अख्तर और अनु कपूर साधू के रूप में बैठे नजर आ रहे हैं.
First look poster of #TheFakirOfVenice... Stars Farhan Akthar and Annu Kapoor. pic.twitter.com/Z9872aWmnd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2017
फरहान के पापा की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचीं श्रद्धा, जानें कौन है वजह
पोस्टर का बैकग्राउंड देखकर लगता है कि यह सेट कहीं विदेश का है. पोस्टर में जो टैगलाइन लिखी है उससे पता चलता है कि फिल्म ठगों की जिंदगी पर आधारित है. इसलिए हो सकता है कि फरहान और अनु फिल्म में ठगों का किरदार निभाते नजर आएं.
यह पहली बार है जब फरहान अख्तर और अनु कपूर साथ में काम करते नजर आएंगे. अनु कपूर आखिरी बार फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे वहीं फरहान अख्तर पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में दिखे थे.
फरहान और डायना की 'लखनऊ सेंट्रल' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
बता दें कि फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ के डायरेक्टर आनंद सुरापुर है तो फिल्म के प्रोड्यूसर पुनीत देसाई हैं. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.