scorecardresearch
 

न्यू ईयर फोटो में फिर साथ नजर आए फरहान-शिबानी

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर खामोश रहते हैं लेकिन दोनों की सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरें बहुत कुछ कह जाती हैं.

Advertisement
X
फरहान द्वारा शेयर की गई तस्वीर
फरहान द्वारा शेयर की गई तस्वीर

Advertisement

शिबानी दांडेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फरहान अख्तर के साथ अक्सर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वहीं फरहान भी शिबानी के साथ रिलेशनशिप के सवाल पर अक्सर खामोश ही रहते हैं. पब्लिक में भले ही दोनों अपनी लव लाइफ पर कभी भी खुलकर बात नहीं करते हैं, लेकिन तस्वीरें अक्सर काफी कुछ कह जाती हैं. हाल ही में फरहान ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह शिबानी के काफी करीब नजर आए.

फरहान ने इस तस्वीर के साथ फैन्स को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "आपको और आपके करीबियों को Happy 2019. ईश्वर करे आपको वो सब मिले जिसकी आप कामना करते हैं. बड़ी सी झप्पी." शिबानी और फरहान भले ही रिलेशनशिप के सवाल पर खामोश रहते हैं लेकिन इन दिनों दोनों ही एक दूसरे के परिवार के साथ वक्त बिताते दिख जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy 2019 to you and your loved ones. May it bring you all you hope for. Big hug. 😊❤️

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

इस साल दोनों ने नए साल का जश्न साथ में मनाया है. इस साल रणबीर-आलिया के अलावा फरहान-शिबानी के भी शादी के बंधन में बंध जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और देखना होगा कि क्या दोनों अपने रिश्ते को एक नया आयाम देने की ओर बढ़ते हैं या नहीं.

View this post on Instagram

✨ @faroutakhtar ✨

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में जब शिबानी से पूछा गया कि पब्लिक के नजरिए ने आपके निजी जीवन को कैसे प्रभावित किया है? इस पर शिबानी ने बताया, "मुझे लगता है कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं. ऐसे कुछ लोग हैं जो इससे बहुत प्रभावित होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं ,जो परवाह नहीं करते."

View this post on Instagram

oh Hi @faroutakhtar 🙋🏾‍♀️ #bumped

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

Advertisement
Advertisement