scorecardresearch
 

फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?

फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन के अफेयर की खबरें चर्चा में. दोनों स्टार्स पिछले कुछ महीनों से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, दोनों के जल्द साथ में शिफ्ट होने की भी खबरें.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड में लिंक अप्स और ब्रेकअप्स का दौरा छाया हुआ है. कभी किसी की शादी टूटने की खबर तो कभी किसी के फिर से प्यार में पड़ने की खबरें चर्चा में हैं. बॉलीवुड डेटिंग कपल्स की दुनिया के लेटेस्ट कपल की बात करें तो इन दिनों फरहान अख्तर और कल्‍कि कोचलिन की जोड़ी टॉप पर है.

फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन को लेकर चर्चा है कि यह दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों साथ में ही रहने का मन भी बना रहे हैं. फरहान और कल्कि की मुलाकात फिल्म 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' के सेट पर हुई थी. इसके बाद से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. लेकिन अब यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं रहा है. मिड डे में छपी रिपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, 'जिंदगी मिलेगी दोबारा' के सेट पर गहरी दोस्ती होने के बाद हालांकि फरहान और कल्कि को एक दूसरे से ज्यादा मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब जब फरहान सिंगल हैं तो वह एक बार फिर कल्कि के करीब आ गए हैं लेकिन सिर्फ एक दोस्त की तरह नहीं. दोनों स्टार्स कई महीनों से एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं.'

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि फरहान और कल्कि जल्द एक साथ शिफ्ट होने का भी मन बना रहे हैं.

पत्नी अधुना संग 16 साल की शादी टूटने के बाद फरहान की उनकी फिल्म 'वजीर' की को-स्टार अदिति राव हैदरी संग अफेयर की खबरें भी चर्चा में रहीं लेकिन अदिति ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया था.

Advertisement
Advertisement