scorecardresearch
 

पहले वीकएंड पर 21 करोड़ कमाए फरहान और विद्या बालन की फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स ने

डायरेक्टर साकेत चौधरी की विद्या बालन और फरहान अख्तर के लीड रोल वाली फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ को मल्टीप्लेक्स मिजाज की फिल्म बताया जा रहा था. उस हिसाब से फिल्म ने पहले वीकएंड पर अच्छी परफॉर्मेंस दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 5.70, शनिवार को 7.55 और रविवार को 8.01 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisement
X
फरहान अख्तर और विद्या बालन की फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स का एक सीन
फरहान अख्तर और विद्या बालन की फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स का एक सीन

डायरेक्टर साकेत चौधरी की विद्या बालन और फरहान अख्तर के लीड रोल वाली फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ को मल्टीप्लेक्स मिजाज की फिल्म बताया जा रहा था. उस हिसाब से फिल्म ने पहले वीकएंड पर अच्छी परफॉर्मेंस दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 5.70, शनिवार को 7.55 और रविवार को 8.01 करोड़ रुपये की कमाई की. यानी फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन पहुंचा 21.26 करोड़ रुपये.

Advertisement

पढ़ें फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स का रिव्यू
उधर पिछले हफ्ते रिलीज हुई इम्तियाज अली की आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘हाईवे’ की कमाई दूसरे वीकएंड के बाद 26.79 करोड़ रुपये पर पहुंची है. इसी के साथ रिलीज हुई स्माल बजट हॉरर फिल्म ‘डर एट द मॉल’ ने भी दूसरे वीकएंड तक कुल 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म में जिमी शेरगिल लीड रोल में थे.
पढ़ें फिल्म हाईवे का रिव्यू

अमेरिका में भी द लंच बॉक्स की धूम
कई महीने पहले भारत में रिलीज हुई रितेश बत्रा की फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ ने जर्मनी के बाद अब अमेरिका में भी धूम मचानी शुरू कर दी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक द लंच बॉक्स फिलहाल अमेरिका के सिर्फ तीन स्क्रीन पर रिलीज की गई है और इसने ओपनिंग वीकएंड में पचास हजार डॉलर की कमाई कर ली है.

Advertisement
Advertisement