बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना 45 वां बर्थडेे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मशहूर लिरिक्स लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता, पाश्र्वगायक, गीतकार, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट भी हैं. बॉलीवुड में शायद ही कोई काम है जो फरहान नहीं करते हैं. पिछले कुछ वक्त से वह शिबानी दांडेकर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. चलिए जानते हैं फरहान के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य.
फरहान और शिबानी के एक दूसरे को डेट करने की खबरें पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं लेकिन दोनों ने कभी भी इस बात को पब्लिक फोरम पर माना नहीं है कि दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं. इस साल की शुरुआत के साथ ही दोनों ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने प्यार का इजहार शुरू कर दिया है. शिबानी तो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती ही थीं लेकिन फरहान ने भी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
Looking out for each other .. ❤️❤️ @shibanidandekar #jimstagram #besties #morningvibes
माना जा रहा है कि फरहान और शिबानी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि साल 2018 में कई जोड़े शादी के बंधन में बंध गए. नेहा धूपिया ने अगंद बेदी से शादी कर ली और दीपिका पादुकोण ने इटली में रणवीर सिंह से शादी कर ली. सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी की और ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल से. देखना होगा कि इस साल फरहान और शिबानी भी 7 फेरे लेते हैं या नहीं.
View this post on Instagram
उन्होंने वर्ष 2000 में तीन साल के करीबी रिश्ते के बाद हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भावनी के साथ शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. उनकी दो बेटियां-अकीरा और शाक्या हैं. हालांकि, उन्होंने शादी के 16 साल बाद आधिकारिक रूप से 21 जनवरी, 2016 को अलगाव की घोषणा कर दी. इसी बीच श्रद्धा कपूर और अदिति राव हैदरी से अफेयर की खबरों को लेकर वह चर्चा में रहे.
View this post on Instagram
Happy 2019 to you and your loved ones. May it bring you all you hope for. Big hug. 😊❤️