एक्टर, सिंगर फरहार अख्तर 2016 में अपनी वाइफ अधुना से 16 साल शादी के बाद तलाक ले चुके हैं. लेकिन दोनों के बीच की दूरी का असर उनके परिवार पर नहीं पड़ा है.
हाल ही में अपनी बेटी अकीरा के बर्थ डे दोनों एक साथ रेस्टोरेंट में पार्टी करते हुए साथ दिखाई दिए. इस पार्टी में फरहान की बहन और जानी-मानी डायरेक्टर जोया अख्तर भी नजर आईं. इस पार्टी में फरहान की मां हनी ईरानी भी पहुंची. बता दें फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना का 16 साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गए थे. इस खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था.
शादी के 16 साल बाद फरहान ने लिया तलाक, बेटियां रहेंगी अधुना के साथ
रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि तलाक के बाद इनकी दोनों बेटियां- शाक्या और अकीरा, अधुना के साथ ही रहेंगी. हालांकि फरहान जब भी चाहें अपने बच्चों से जाकर मिल सकते हैं. क्योंकि दोनों ने ये डिसाइड किया था दोनों के तलाक का असर बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ना चाहिए.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों के अलगाव का कारण फरहान और श्रद्धा कपूर की नजदीकियां हैं. याद हो कि फिल्म 'रॉक ऑन 2' में श्रद्धा कपूर फरहान की को स्टार थीं और दोनों की करीबियां शूटिंग के दौरान ही बढ़ गई थीं.