फुकरे रिटर्न्स की भोली पंजाबन रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे के साथ ही उन्होंने पूरी इंडस्ट्री पर सवाल उठा दिया है, लेकिन उन्हें फरहान अख्तर ने दिया जवाब दिया है.
हाल ही में रिचा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी कि मैंने खुद कास्टिंग काउच जैसी चीजें फेस की हैं. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था. जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं. मैं जानती हूं, इंडस्ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके.
हमारे देश में यौन शोषण के केस में पीडि़त को ही शर्मिंदा होना पड़ता है: रिचा चड्ढा
इस पर फुकरे रिटर्न्स के को प्रोड्यूसर फरहान अख्तर से भी पूछा गया तो उनका कहना था कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है. मुझे लगता है कि उन्हें निजी तौर पर इस तरह का अनुभव मिला होगा. जहां तक बॉलीवुड में मौजूद महिलाओं के सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात है मुझे लगता है कि यह पूरी दुनिया में मौजूद है. इसी वजह से मीटू कैंपेन को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर बनाया गया था. उन्होंने कहा कि पहले लोग ऐसे मुद्दों पर चुप रहा करते थे. लेकिन अब इस पर आवाज उठाने लगे हैं. समय पहले से काफी बदल गया है.