scorecardresearch
 

रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, फरहान बोले ये हर जगह मौजूद

रिचा चड्ढा के कास्टिंग काउच पर किए गए खुलासे पर फरहान अख्‍तर ने रखी अपनी राय.

Advertisement
X
फरहान अख्‍तर, रिचा चड्ढा
फरहान अख्‍तर, रिचा चड्ढा

Advertisement

फुकरे रिटर्न्स की भोली पंजाबन रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे के साथ ही उन्‍होंने पूरी इंडस्‍ट्री पर सवाल उठा दिया है, लेकिन उन्‍हें फरहान अख्‍तर ने दिया जवाब दिया है.

हाल ही में रिचा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी कि मैंने खुद कास्‍ट‍िंग काउच जैसी चीजें फेस की हैं. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था. जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्‍होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं. मैं जानती हूं, इंडस्‍ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके.

Advertisement

हमारे देश में यौन शोषण के केस में पीडि़त को ही शर्मिंदा होना पड़ता है: रिचा चड्ढा

इस पर फुकरे रिटर्न्स के को प्रोड्यूसर फरहान अख्‍तर से भी पूछा गया तो उनका कहना था कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है. मुझे लगता है कि उन्हें निजी तौर पर इस तरह का अनुभव मिला होगा. जहां तक बॉलीवुड में मौजूद महिलाओं के सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात है मुझे लगता है कि यह पूरी दुनिया में मौजूद है. इसी वजह से मीटू कैंपेन को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर बनाया गया था. उन्‍होंने कहा कि पहले लोग ऐसे मुद्दों पर चुप रहा करते थे. लेकिन अब इस पर आवाज उठाने लगे हैं. समय पहले से काफी बदल गया है.

Advertisement
Advertisement