फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है. शिबानी और फरहान पिछले एक साल से भी अधिक समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सितारे सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट करते रहते हैं. फन वेकेशन्स के अलावा दोनों साथ में डेट के लिए भी जाते रहते हैं. दोनों एक दूसरे की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स भी करते हैं. हाल ही में शिबानी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसे देख फरहान भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाए.
शिबानी ने हाल ही में अपने फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. शिबानी ने इस फोटोशूट का मैगजीन कवर भी शेयर किया था. इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही शिबानी के लिए फरहान ने भी कमेंट किया. फरहान ने लिखा कि वे इस तस्वीर में बेहद ब्यूटीफुल लग रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान फिलहाल प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म द स्काई इज पिंक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म से जुड़ी यूनिट अंडमान द्वीप पर पर रिलैक्स करती हुई नज़र आई थी. फरहान और उनकी टीम ने प्रियंका को फेयरवेल भी दिया था. इस फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और प्रियंका ने आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
View this post on Instagram
ये फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है. आयशा एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं और उन्होंने एक किताब भी लिखी है. उनकी जिंदगी काफी चैलेंजिग रही है. महज 6 महीने की उम्र में वे एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी जिसके चलते उन्हें यूके में बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था. इस फिल्म में जायरा शेख आयशा का किरदार निभाएंगी.