scorecardresearch
 

शिबानी की इस तस्वीर पर फरहान अख्तर ने किया ये कमेंट

शिबानी ने हाल ही में अपने फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Advertisement
X
शिबानी डांडेकर
शिबानी डांडेकर

Advertisement

फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है. शिबानी और फरहान पिछले एक साल से भी अधिक समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सितारे सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट करते रहते हैं. फन वेकेशन्स के अलावा दोनों साथ में डेट के लिए भी जाते रहते हैं.  दोनों एक दूसरे की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स भी करते हैं. हाल ही में शिबानी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसे देख फरहान भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाए.

शिबानी ने हाल ही में अपने फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. शिबानी ने इस फोटोशूट का मैगजीन कवर भी शेयर किया था. इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही शिबानी के लिए फरहान ने भी कमेंट किया. फरहान ने लिखा कि वे इस तस्वीर में बेहद ब्यूटीफुल लग रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

💣 shot by @sashajairam styled by @khyatibusa asst @tejalyadav318 body by @drewnealpt makeup @anishaachhabriamakeup hair @reenadutta123 @azima_toppo wearing @flirtatious_india @zara for @aspiringshe

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

View this post on Instagram

You can't help but blossom during Spring. It's when all of nature is in bloom. So it's only fair that I sport some of my favourite florals from @reliancetrends. I'm loving my new look. Ready to bloom beautifully this season? If you are, post an image on your Insta feed sporting your favourite floral look with #TrendsSummerFlorals. Make sure you tag @reliancetrends for a chance to win an exclusive surprise. Contest open till 20th April! Head over to the nearest Trends store to refresh your Spring wardrobe #RelianceTrends #trendssummerflorals

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

View this post on Instagram

I’m halfway through the first episode of #Hanna, and this girl is PRETTY DAMN HARDCORE! Thank you for this gem @primevideoin! #thatbrowngirl ✌🏾

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान फिलहाल प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म द स्काई इज पिंक में काम  कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म से जुड़ी यूनिट अंडमान द्वीप पर पर रिलैक्स करती हुई नज़र आई थी. फरहान और उनकी टीम ने प्रियंका को फेयरवेल भी दिया था. इस फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और प्रियंका ने आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

ये फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है. आयशा एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं और उन्होंने एक किताब भी लिखी है. उनकी जिंदगी काफी चैलेंजिग रही है. महज 6 महीने की उम्र में वे एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी जिसके चलते उन्हें यूके में बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था. इस फिल्म में जायरा शेख आयशा का किरदार निभाएंगी.

Advertisement
Advertisement