scorecardresearch
 

फरहान का 60वां कॉन्सर्ट उनके लिए रहा बेहद खास, यह रही वजह

फरहान अख्‍तर जितने अच्‍छे अदाकार हैं उतना ही बेहतरीन गातें भी हैं. कुछ समय पहले उन्‍होंने 60वां कॉन्सर्ट किया. इस मौके पर जावेद अख्‍तर और हनी ईरानी भी मौजूद थे.

Advertisement
X
फरहान अख्‍तर
फरहान अख्‍तर

Advertisement

पिछले तीन साल में फरहान अख्‍तर लगातार अपने बैंड के साथ कई शहरों में शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं. ले‍किन पिछले हफ्ते जब वह स्‍टेज पर अपने 60वें कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे तो वो लम्‍हा उनके लिए खास था. दरअसल पहली बार उनके माता-पिता, हनी ईरानी और जावेद अख्‍तर उनके शो में पहुंचे थे.

शो का हिस्‍सा रहे एक शख्स ने बताया, 'फरहान इस कॉन्सर्ट के लिए काफी उत्‍साहित थे. दरअसल पहली बार उनके माता-पिता उन्‍हें लाइव परफॉर्मेंस देते हुए देख रहे थे. यही नहीं शो के बाद दोनों ने उनकी तारीफ भी की. जावेद अख्‍तर ने कहा कि वह शो में आकर बहुत खुश हैं और उन्‍हें अपने बेटे पर नाज है. अब से वह अपने बेटे के हर शो को देखने आएंगे'.

शो में फरहान ने अपने सभी हिट गाने जैसे 'रॉक आन' (2008), 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (2011) और 'भाग मिल्‍खा भाग' (2013) के गानों पर परफॉर्म किया.

Advertisement
Advertisement