एक्टर-डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर ने वाराणसी में फ्लाइओवर बीम से हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
कैसे पैदा होते हैं सोशल मीडिया के ट्रोल्स? फरहान अख्तर ने सुनाई कहानी
फरहान ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रिय परिजनों को वाराणसी में फ्लाइओवर गिरने के हादसे में खोया है. उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की राष्ट्रीय समीक्षा होगी, जिसे मरम्मत करने या बदलने की जरूरत हो सकती है.'
डेटा लीक हो जाने के डर से घबराए फरहान अख्तर, डिलीट किया फेसबुक अकाउंटHeart goes out to all families who have lost loved ones in the flyover collapse in Varanasi. Deepest condolences.
Hope there can be a national review of infrastructure that may need repairing or replacing.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 16, 2018
बता दें वाराणसी में मंगलवार को एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर का पिलर गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण काफी अरसे से चल रहा था. हाल ही में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी दौरे के दौरान इस फ्लाईओवर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया था. यह शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.