बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर भाग मिल्खा भाग के बाद एक बार फिर से निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फिल्म कर रहे हैं. फिल्म एक बॉक्सर की कहानी होगी जिसे बहुत ही भावुक ढंग से पेश किया जाएगा. फिल्म में फरहान लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसकी तैयारी में वह पिछले काफी वक्त से लगे हुए हैं.
फरहान ने जिस तरह भाग मिल्खा भाग की तैयारी के दौरान मिल्खा सिंह जैसी फिजीक पाने के लिए बेहिसाब मेहनत की थी. ठीक उसी तरह इस बार भी वह एक बॉक्सर का लुक और स्टाइल अडॉप्ट करने के लिए भी बेहिसाब मेहनत कर रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस लगातार जारी है. जिसकी तस्वीरें वह बीच-बीच में शेयर करते रहते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Work hard now so that you can play hard later. #ToofanInTheMaking . 🥊@drewnealpt 🏋🏾♀️@samir_jaura
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में फरहान ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे पंचिंग बैग पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. फरहान अख्तर कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में फरहान ने लिखा, "डबल ट्रबल. तूफान बन रहा है. बॉक्सर की जिंदगी. हार्डकोर ट्रेनिंग."
अपनी आने वाली फिल्म के अलावा फरहान पिछले कई दिनों से शिबानी दांडेकर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहान और शिबानी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.