फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधूना अख्तर के सैलून बी ब्लंट में बतौर फाइनेंस मैनेजर काम करने वाली कीर्ति व्यास नाम की लड़की के मर्डर होने की खबर है. कई दिनों से कीर्ति लापता थी जिसके चलते एक्टर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कीर्ति की सूचना देने की अपील की थी.
गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटे फरहान, EX वाइफ के सैलून में करती थी काम
इस मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने अब जानकारी दी है कि कीर्ति व्यास की हत्या हुई है . क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी कीर्ति के साथ सैलून में काम करने वाले कर्मचारी ही हैं.
पुलिस के मुताबिक उनमें से एक आरोपी को कीर्ति ने खराब काम करने के चलते नोटिस दिया था जिससे नाराज होकर इस शख्स ने दो और लोगों के साथ मिलकर कीर्ति की हत्या कर दी. पुलिस को इस बात की पुष्टि तब हुई जब जांच के दौरान आरोपियों की कार से मिले खून के धब्बे कीर्ति के परिवार वालों के खून के साथ मैच हुए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सिद्धेश ताम्हणकर और खुशी साजवानी है.
आरोपी सिद्धेश ताम्हणकर बी ब्लंट सैलून में अकाउंट एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम कर रहा था और खुशी एकैडमी मैनेजर की पोस्ट पर थी. पुलिस के मुताबिक, सिद्धेश और खुशी रिलेशनशिप में हैं. कीर्ति के लापता होने से पहले यानि 16 फरवरी को दोनों आरोपी कार लेकर पहले से ही कीर्ति के घर के बाहर खड़े थे उन्होंने कीर्ति से कहा कि वह भी ऑफिस जा रहे हैं और उसे ड्रॉप कर देंगे.
जब कीर्ति के लापता होने की जांच शुरू हुई तो आरोपियों ने कहा कि उन्होंने कीर्ति को ग्रांट रोड स्टेशन पर ही ड्रोप कर दिया था. लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कीर्ति वहां पहुंची ही नहीं. इसके बाद आरोपियों पर शक हुआ. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों ने कीर्ति का मर्डर कर उसकी लाश के तीन टुकड़े कर दिए और लाश को कहीं ठिकाने लगा दिया है. फिल्हाल पुलिस कीर्ति के शव की तलाश में जुटी है.
कीर्ति की हत्या से आहत फरहान ने एक ट्वीट भी किया है.
Stunned..! Thoughts are with Kirti’s family, her b blunt family & all who had been relentlessly searching for her since the 16th of March. This is just devastating ..!
Gratitude to Mumbai Police, crime branch & the forensics team. https://t.co/CXK2YL0DTU
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 5, 2018
'दिल मिल गए' फेम एक्टर का निधन, 26 की उम्र में मौत पर सब हैरान
जब से कीर्ति के लापता होने की खबरें आ रही थीं तभी से उनकी मां बेहाल हैं. खबरों की मानें तो कीर्ति की मां ने सिद्धेश को ये तक बोला कि वह उनकी बेटी को लौटा दें और फिर वो उनके खिलाफ कोई केस फाइल नहीं करेंगी.