एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर चाहते हैं कि साल 2011 की उनकी हिट फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाया जाए.
निर्देशक जोया अख्तर की इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों समेत उनके भाई फरहान अख्तर भी थे. फरहान ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाया जाए. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' तीन बचपन के दोस्तों की कहानी थी जो शादी से पहले एक सफर पर स्पेन जाते हैं और वहां कई परेशानियों से उभरते हुए वह अपने आप को तलाशते हैं. फिलहाल फरहान अपनी फिल्म 'रॉक ऑन' के सीक्वल की शूटिंग में मशरूफ हैं. रॉक ऑन फरहान की बॉलीवुड में बतौर अभिनेता पहली फिल्म थी. 'रॉक ऑन' एक म्यूजिक ड्रामा फिल्म थी जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था. फिल्म में फरहान, अर्जून रामपाल और प्राची देसाई थे.
इनपुट: PTI