scorecardresearch
 

मैराथन में नजर आए “मिल्खा” फरहान अख्तर

जब से फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग की है, वे अकसर एथलेटिक्स से जुड़े मौकों पर नजर आ ही जाते हैं. हाल ही ही में जयपुर में एक मैराथन का आयोजन किया गया, इस मौके पर फरहान वहां मौजूद थे.

Advertisement
X
एथलेटिक्‍स में बढ़ी फरहान अख्तर की दिलचस्‍पी
एथलेटिक्‍स में बढ़ी फरहान अख्तर की दिलचस्‍पी

जब से फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग की है, वे अकसर एथलेटिक्स से जुड़े मौकों पर नजर आ ही जाते हैं. हाल ही में जयपुर में एक मैराथन का आयोजन किया गया. इस मौके पर फरहान वहां मौजूद थे. वे मैराथन को झंडी दिखाने के लिए वहां पहुंचे थे.

Advertisement

'सेव ट्री सेव अर्थ' नाम की इस मैराथन में 50,000 नेशनल और इंटरनेशनल धावकों ने हिस्सा लिया. इस मैराथन को केन्या के चार्ल्स मैना ने जीता. उन्होंने लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीता है. महिलाओं का खिताब केन्या की ही सेमे बेदिलू के नाम रहा, जबकि भारतीय पुरुष कैटरगरी में जी. लक्ष्मणन और महिला वर्ग में अमनप्रीत कौर विजेता रहीं. पांचवीं अम्बुजा जयपुर मैराथन का आयोजन संस्कृति युवा संस्थान ने किया था.

इसे देखकर तो यही कह सकते हैं कि फरहान के बिना इस तरह के आयोजन अधूरे ही हैं.

Advertisement
Advertisement