बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर हाल ही में CAA का विरोध कर रहे छात्रों का सपोर्ट करते नजर आए. ट्विटर पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो पर आईपीएस ऑफिसर डी. रूपा ने जवाब दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में फरहान कहते हैं, "यदि आप गहराई में जाएंगे तो आपको समझ आएगा कि कुछ न कुछ इसमें हो सकता है... अगर सब कुछ ठीक होता तो इतने सारे लोग क्यों परेशान हो रहे होते."
फरहान के वायरल हो रहे इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए आईपीएस रूपा ने लिखा, "अगर फरहान अख्तर जैसे सेलेब्रिटीज का ये हाल है तो मुझे हैरानी है कि कितने प्रदर्शनकारियों को वास्तव में मालूम होगा कि CAA क्या है. कितने छात्र ऐसे होंगे जो पीयर प्रेशर या पीयर इन्फ्लुएंस की वजह से इस विरोध को ज्वॉइन करते जा रहे हैं. जाने कितने ऐसे होंगे जो भीड़ की मानसिकता की वजह से इसमें शामिल हो गए हैं."
If this is with celebrities like @FarOutAkhtar , I wonder how many protestors actually know what is CAA,how many students joined out of peer pressure/peer influence,how many joined in a way that's called mob mentality--doing something without conviction & knowledge of the thing. https://t.co/xeGLuOKcP7
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) December 19, 2019
Here’s what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
रूपा ने लिखा, "बिना पूर्ण जानकारी के कुछ भी मान जाना और बिना उस चीज की जानकारी के कुछ भी करना." बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में जब एक रिपोर्टर फरहान से पूछता है कि सरकार आश्वासन दे रही है कि इससे कोई समस्या नहीं होने वाली है तो फरहान तुरंत कहते हैं, "तो फिर सर आप घर चले जाइए, आप क्यों आकर कवर कर रहे हैं प्रोटेस्ट को?"
ट्वीट पर फंसे फरहान
बता दें कि फरहान ने भी हाल में एक ट्वीट के जरिए CAA के विरोध में आवाज उठाई थी. लेकिन उनका विरोध जताना उन पर ही भारी पड़ गया है. सैदाबाद में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ छेड़ना या युद्ध छेड़ने के लिए उकसाना), 121A (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचना), 120B (आपराधिक साजिश रचना) और 505 (समुदायों के बीच नफरत पैदा करना) के तहत केस दर्ज किया गया है.