scorecardresearch
 

एक दूसरे की आंखों में डूबे फरहान-शिबानी, वायरल हो रही है ये तस्वीर

एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दंडेकर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो फैंस के बीच वायरल हो गई है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर और शिबानी दंडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दंडेकर

Advertisement

बॉलीवुड में कहने को तो कई सारे लव बर्ड्स  है जिनकी चर्चा होती ही रहती है, लेकिन एक कपल ऐसा भी है जिनकी हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है. जिनकी हर तस्वीर में उनका प्यार नए परवान चढ़ते दिखता है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दंडेकर की जो काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. ये बॉलीवुड का एक ऐसा कपल है जिसने अपने रिश्ते के बारे काफी खुलकर बात की है. सिर्फ यहीं नहीं रोज की कोई ना कोई तस्वीर शेयर करना,एक दूसरे की पोस्ट पर क्यूट कमेंट लिखना, ये सब फरहान और शिबानी लगातार करते रहते हैं.

एक बार फिर फरहान और शिबानी की एक तस्वीर चर्चाओं में है. दरअसल कुछ दिन पहले दोनों फरहान और शिबानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो प्यार से एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. अब कहने को तो ये तस्वीर साधारण सी ही है लेकिन फरहान अख्तर ने इस तस्वीर के लिए कुछ मजेदार लिख दिया है. ये तस्वीर शेयर करते हुए फरहान लिखते हैं 'हम जब एक दूसरे के लिए खड़े हैं तो टूथपेस्ट ब्रांड की क्या जरूरत है.

Advertisement

View this post on Instagram

Who needs a toothpaste brand when we have each other..!! 😬😘 @shibanidandekar ❤️#youmakemesmile

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

'

फरहान का ये मजाकिया अंदाज फैंस के साथ-साथ उनके करीबी दोस्तों को भी खूब भाया. एक्ट्रेस नेहा धूपिया और दिया मिर्जा ने तस्वीर पर प्यारे कमेंट भी लिखे. इस फोटो के लिए एक जगह फरहान शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिबानी भी स्कर्ट में जंच रही हैं.

बता दें, काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही है कि फरहान और शिबानी अगले साल फरवरी या मार्च में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. लेकिन अभी तक ये खबर सिर्फ एक चर्चा ही है क्योंकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर  आज कल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं. ये फिल्म एक बॉक्सर के जीवन पर आधारित बताई जा रही है. तूफान अगले साल अक्टूबर 2 को रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement