फरहान अख्तर इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे. बकिंघम पैलेस के पास लंदन मॉल में विश्व कप का उद्घाटन समारोह हुआ था. भारत की ओर से पूर्व गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस इवेंट में शिरकत की थी. इस दौरान फरहान ने विश्व कप 2019 के बारे में बात की.
फरहान ने बताया, 'जाहिर है, मैं विश्व कप 2019 में टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहा हूं. अगर बात अपने फेवरेट क्रिकेटर की करूं तो मेरे हिसाब से तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारत के लिए जरूरी खिलाड़ी होने जा रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है. मैं उन्हें इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं.'
गौरतलब है कि फुटबॉल के यूएएफए चैंपियन्स लीग के लिए भी फरहान आधिकारिक गेस्ट के तौर पर मेड्रिड गए थे. फरहान के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी भी वहां पहुंची थीं. फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमे वे और शिबानी यूएएफए चैंपियन्स लीग की ट्रॉफी के साथ नज़र आ रहे थे.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
फरहान अख्तर और शिबानी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट हीरोज़ के इवेंट को को-होस्ट भी किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान ने फिल्म द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग को खत्म किया है. इस फिल्म में फरहान के साथ प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम जैसे सितारे नज़र आएंगे. इस फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है.
बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट का 12वां वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. हाल ही में रणवीर सिंह भी कई बॉलीवुड सितारों के साथ इंग्लैंड अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुए हैं. रणवीर यहां कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. वहीं टीम इंडिया भी अपना पहला मैच 5 जून को खेलने जा रही है. इसी दिन सलमान खान की फिल्म भारत भी रिलीज़ होने जा रही है.