फिल्म एक्टर, निर्माता फरहान अख्तर ने सोमवार को ट्विटर पर बंगिस्तान फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. इस फिल्म में पुलकित सम्राट और रितेश देशमुख एक्टर होंगे. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.
ट्विटर पर फरहान अख्तर ने कहा,' ये मेरे अब तक पढ़ी गई सबसे ज्यादा मजेदार कहानियों में से एक है. फिल्म का निर्माता बनकर मैं काफी खुश हूं. टीम को मेरी शुभकामनाएं'.
Bangistan.
One of the funniest scripts I've ever read. Delighted to be producing it. All the best team. pic.twitter.com/gSwOlRGGEM
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 14, 2014
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण फरहान के बैनर एक्सल एंटरटेनमेंट के तले हो रहा है. फिल्म 2015 में 17 अप्रैल को रिलीज होनी है. इस फिल्म में रितेश, पुलकित के अलावा जैकलीन फर्नाडीज भी होंगी. फिल्म के निर्देशक करण अंशुमन हैं. फिल्म में संगीत राम संपत ने दिया है. पुलकित इससे पहले फरहान के बैनर तले 'फुकरे' में काम कर चुके हैं.