फरहान अख्तर आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ बिटोरा' में पाकिस्तान के जाने माने एक्टर फवाद खान को रिप्लेस कर सकते हैं.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक फिल्म साइन करने के ठीक बाद फवाद खान ने कुछ इंटीमेट सीन करने के लिए आपत्ति जताई थी. दोनो पक्षों ने फिर स्क्रिप्ट पर काम करने की कोशिश की लेकिन अब फवाद इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं. इस फिल्म को लेकर अब चर्चा है कि फरहान अख्तर इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ एक बार फिर नजर आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'फरहान और सोनम की जोड़ी को 'भाग मिल्खा भाग' में दर्शकों ने काफी पसंद किया और यही वजह है कि मेकर्स इस जोड़ी को एकबार फिर स्क्रीन पर उतारना चाहते हैं.
फिल्म 'बैटल ऑफ बिटोरा' को सोनम कपूर की बहन रिहा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. यह फिल्म राइटर अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित है.