फिल्म इंडस्ट्री में ना दोस्ती परमानेंट रहती है न ही दुश्मनी. पिछले दिनों खबर आई थी कि फरहान अख्तर, अजय देवगन के बैनर की फिल्म 'जिगर ठंडा' करेंगे.
ये साउथ की रीमेक होगी और फिल्म के निर्देशक होंगे निशीकांत कामत. इससे पहले निशीकांत अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का निर्देशन कर चुके हैं. लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि लेकिन फरहान ने ये मूवी छोड़ दी है. इसकी वजह फरहान की बिजी शेड्यूल बताया जा रहा है.
संजय दत्त इस फिल्म में बनने वाले हैं खूंखार डॉन
बेशक फरहान का शेड्यूल काफी बिजी रहा होगा. लेकिन आज भी अजय देवगन उनसे बड़े स्टार हैं , ऐसे में अजय के मन में फरहान के लिये खट्टास तो ज़रूरी पैदा होगी. कुछ वक्त पहले फरहान अख्तर ने ये बताया था कि वो अजय देवगन के बैनर की फिल्म जिगर ठंडा करेंगे. फरहान का ये भी कहना था , वो निशीकांत कामत के साथ काम करने के लिये बहुत उत्सुक हैं क्योंकि उन्हें दृश्यम बहुत अच्छी लगी थी. अजय देवगन की इस अपकमिंग फिल्म् में संजय दत्त को भी कास्ट किया गया है, फिल्म की कहानी एक स्ट्रगलिंग डायरेक्टर की है जिस रोल में फरहान थे.
संजय-फरहान की दोस्ती
फरहान और संजय की दोस्ती बहुत पुरानी है इसलिए साथ काम करने को दोनों बहुत उत्साहित थे. लेकिन अब फरहान के इंकार के बाद अजय देवगन को दूसरे हीरो की तलाश है. वैसे फरहान के फिल्म ना करने की वजह प्रोडक्शन टीम को बताया जा रहा है. फिलहाल जिगर ठंडा फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन फिलहाल तो फिल्म खुद हो ठंडी हो गई है.